करेंट से झुलसे को मिली सहायता

करेंट से झुलसे को मिली सहायता प्रगति फाउंडेशन ने पीड़ित को उपलब्ध कराये रुपये फोटो-15नवादा कार्यालय. सोमवार को मतदान के दिन कौआकोल प्रखंड के महुडर गांव में बिजली करेंट के झटके से झुलसे परिजनों से मिल कर प्रगति फाउंडेशन के सचिव माेहम्मद कामरान ने फाउंडेशन की ओर से पांच हजार रुपये की राशि सहायता उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 9:05 PM

करेंट से झुलसे को मिली सहायता प्रगति फाउंडेशन ने पीड़ित को उपलब्ध कराये रुपये फोटो-15नवादा कार्यालय. सोमवार को मतदान के दिन कौआकोल प्रखंड के महुडर गांव में बिजली करेंट के झटके से झुलसे परिजनों से मिल कर प्रगति फाउंडेशन के सचिव माेहम्मद कामरान ने फाउंडेशन की ओर से पांच हजार रुपये की राशि सहायता उपलब्ध करायी है. घायल जयपाल उर्फ जोधन यादव से मिल कर उनका हालचाल पूछा व जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दूसरी तरफ कामरान महुगांव पहुंचकर दीवार गिरने से महिला की मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए पीड़ित लालो चौधरी को सहयोग राशि उपलब्ध कराया. इस मौके पर अफसर नवाब, नीतीश राज, भोला यादव, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद शकील, रामवृक्ष शर्मा, किशुन यादव, मिथिलेश शर्मा, राजकुमार चौधरी, कारू यादव आदि मौजूद थे. प्रगति फाउंडेशन की ओर से कई दिनों से बीमार चल रहे शंभु शर्मा को इलाज के लिए पांच हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गयी.