त्योहार पर बजार में बढ़ी रौनक
नवादा नगर : दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. किराना व कपड़ा दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. चुनाव के बाद पूजा को लेकर बाजारों में ग्राहक अपने डिजाइन के कपड़ों की डिमांड करते दिख रहे हैं. दुकानदारों ने बाजार में आयी तेजी को देखते हुए पूजा का स्टॉक […]
नवादा नगर : दुर्गापूजा को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. किराना व कपड़ा दुकानों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. चुनाव के बाद पूजा को लेकर बाजारों में ग्राहक अपने डिजाइन के कपड़ों की डिमांड करते दिख रहे हैं. दुकानदारों ने बाजार में आयी तेजी को देखते हुए पूजा का स्टॉक निकालना शुरू कर दिया है. जिले में चुनाव को लेकर गाड़ियों का आवागमन ठप पड़ा था. चुनाव समाप्ति के बाद अब लोगों को आने-जाने की सुविधा मिल रही है.
इससे गांव-देहात के लोग भी शहर के बाजार में आकर अपनी मन-पसंद आवश्यकता की वस्तुएं खरीदने में जुट गये हैं. शहर के बड़े दुकानदार एसएमएस मॉल, राजघराना जैसे दुकानों में ग्राहकों को पूजा स्पेशल मिलने वाले गिफ्ट कूपन का भी लाभ मिल रहा है. खरीदारी के लिए कम समय होने के कारण लोग अपनी पसंद की सामान जल्द खरीदना चाह रहे हैं. किराना दुकानों में खरीदारों की भीड़ दिख रही है. लोग घर के किचन के लिए खरीदारी कर रहे हैं. एसएमएस मॉल के संचालक अंकित अग्रवाल ने कहा कि ग्राहकों का ख्याल करते हुए रेडिमेड कपड़ों का बड़ा रेंज लाया गया है. हर एज ग्रुप के लोगों के लिये बेहतरीन स्टॉक लाये गये हैं.