किशोर की हत्या, बंद रहा बाजार
नवादा. विगत गुरुवार को पटना से अपह्त काशीचक के कपड़ा व्यवसायी बिंदीलाल के बेटे मनीष कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव पटना के ही बहादुरपुर गुमटी इलाके से शुक्रवार को बरामद किया गया. इससे पहले चाय दुकानदार दिनेश प्रसाद के बेटे धीरज कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इससे आक्रोशित लोगों ने […]
नवादा. विगत गुरुवार को पटना से अपह्त काशीचक के कपड़ा व्यवसायी बिंदीलाल के बेटे मनीष कुमार की हत्या कर दी गयी. उसका शव पटना के ही बहादुरपुर गुमटी इलाके से शुक्रवार को बरामद किया गया. इससे पहले चाय दुकानदार दिनेश प्रसाद के बेटे धीरज कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इससे आक्रोशित लोगों ने काशीचक बाजार बंद रखा तथा अप हावड़ा-गया एक्सप्रेस व डाउन झाझा-गया सवारी गाड़ी को घंटों रोके कर रखा.