15 करोड़ की योजना पारित

नवादा : सदर प्रखंड सभागार में बुधवार को वर्ष 2014-15 के लिए योजनाओं का चयन मुखिया व पंचायत समिति की हुई बैठक में हुआ. इसमें करीब 35 सौ योजनाएं पारित हुई. इस पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. योजनाओं का चयन सदर प्रखंड के 18 पंचायतों से किया गया है. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 3:58 AM

नवादा : सदर प्रखंड सभागार में बुधवार को वर्ष 2014-15 के लिए योजनाओं का चयन मुखिया पंचायत समिति की हुई बैठक में हुआ. इसमें करीब 35 सौ योजनाएं पारित हुई. इस पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

योजनाओं का चयन सदर प्रखंड के 18 पंचायतों से किया गया है. बैठक की अध्यक्षता सदर प्रखंड प्रमुख इम्तियाज अंसारी ने की. बैठक में उप प्रमुख राजेंद्र सिंह बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव जनप्रतिनिधियों से योजनाएं लेने का काम किया.

बीडीओ ने बताया कि योजनाएं दो तरह की ली गयी, जिसमें सार्वजनिक और निजी शामिल है. सार्वजनिक में परंपरागत जलस्नेत का जीर्णोद्धार, जल संरक्षण, पौधारोपण, बाढ़ नियंत्रण मनरेगा आदि शामिल है.

निजी में बकरी आश्रय, कुक्क्ट आश्रय स्थल, पशुओं (गाय, भैंस) के लिए पक्का फर्श निर्माण, शौचालय निर्माण, खेत पोखर निर्माण सहित कई योजनाएं शामिल है. योजनाओं को पारित करने के बाद पीओ अभिषेक आनंद को रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया.

मौके पर ननौरा पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार उर्फ पप्पू सिंह, भदौनी पंचायत मुखिया बच्ची देवी के प्रतिनिधि नरेश केवट, झुनाठी पंचायत मुखिया राम बालक यादव, गोनावां पंचायत मुखिया मालती देवी, भगवानपुर पंचायत मुखिया नवल चौहान तथा आंती पंचायत मुखिया जितेंद्र सिंह सहित सभी पंचायत के मुखिया पंचायत समिति मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version