कभी भी ध्वस्त हो सकता है पुल
कभी भी ध्वस्त हो सकता है पुल मेसकौर. प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली अंकरी गांव के समीप तिलैया नदी में सांसद कोटा से बना पुल विभागीय लापरवाही के कारण काफी कमजोर बना है. किसी भी समय जर्जर पुल ध्वस्त हो सकती है. नवादा के पूर्व सांसद संजय पासवान ने अपने कोटे से पुल निर्माण के […]
कभी भी ध्वस्त हो सकता है पुल मेसकौर. प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली अंकरी गांव के समीप तिलैया नदी में सांसद कोटा से बना पुल विभागीय लापरवाही के कारण काफी कमजोर बना है. किसी भी समय जर्जर पुल ध्वस्त हो सकती है. नवादा के पूर्व सांसद संजय पासवान ने अपने कोटे से पुल निर्माण के लिए 25 लाख की राशि दी थी. पुल के अभाव में बरसात के दिनों में दर्जनों गांवों के लोगों के प्रखंड मुख्यालय व बिजुबिगहा बाजार जाने की समस्या थी. पुल निर्माण होने के बाद आवागमन से लोग लाभान्वित तो हुए, पर लोगों की समस्या का निदान भी हुआ प्रति दिन दर्जनों छोटे बड़े वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं. परंतु, पुल की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण दुर्घटना का सबब बन चुका है. लोग काफी भयभीत रहते हैं. वाहन कब उलट जायेगी कहना मुश्किल है. पुल के उपर एक डेढ़ फीट गड्ढे बन चुके हैं. वाहन से गया बिहार नवादा से माल ढोने के लिए व्यवसायी को काफी परेशानी है.