पांडेय गंगौट में मड़ही पूजा आज

पांडेय गंगौट में मड़ही पूजा आज कौआकोल. कौआकोल के पांडेय गंगौट में उन्नीसवीं सदी के महान सूफी संत देवा निवासी हाजी हाफिज सैय्यद वारिस अली शाह की याद में दो दिनों तक मनाया जाने वाला मड़ही पूजा गुरुवार को शुरू होगा. यह शुक्रवार तक अनवरत चलता रहेगा. इस मौके पर दूर दूर से वारसी धर्मांबलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:51 PM

पांडेय गंगौट में मड़ही पूजा आज कौआकोल. कौआकोल के पांडेय गंगौट में उन्नीसवीं सदी के महान सूफी संत देवा निवासी हाजी हाफिज सैय्यद वारिस अली शाह की याद में दो दिनों तक मनाया जाने वाला मड़ही पूजा गुरुवार को शुरू होगा. यह शुक्रवार तक अनवरत चलता रहेगा. इस मौके पर दूर दूर से वारसी धर्मांबलियों से पांडेय गंगौट समेत पूरा इलाका सराबोर हो चुका है. तारीफ इस बात की है कि इस पूजा में मजहब का कोई दिवार नहीं होता है. हिन्दू तथा मुस्लिम सभी एक साथ मिलकर पूजा में शामिल होते हैं. पांडेय गंगौट स्थित वारिस पिया के दरबार में माथा टेक मन्नतें मांगते हैं. आगंतुकों की हर संभव सेवा के लिए पूरा पांडेय गंगौट गांव के लोग अपनी दोनों हाथ पसारे हैं. उन्हें किसी तरह की दिक्कतें न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. दूर-दूर से आने वाले लोगों के ठहरने, खाने, मनोंरंजन आदि का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version