अवैध वाहन पड़ाव भी कारण
अवैध वाहन पड़ाव भी कारण नवादा कार्यालय. जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर अवैध बस पड़ाव भी जाम का कारण बने हैं. शहर के भगत सिंह चौक पर सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्री बैठाने के कारण आये दिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. इसी तरह के हालात पार […]
अवैध वाहन पड़ाव भी कारण नवादा कार्यालय. जिला मुख्यालय में कई स्थानों पर अवैध बस पड़ाव भी जाम का कारण बने हैं. शहर के भगत सिंह चौक पर सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यात्री बैठाने के कारण आये दिन जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. इसी तरह के हालात पार नवादा खुरी नदी किनारे स्थित अवैध बस पड़ाव के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. वाहनों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिये जाने से रजौली रोड व गया रोड की ओर आने-जाने वाले छोटे-छोटे वाहनों को भी परेशानी होती है. ऐसे में जाम की समस्या की कई कारणों में वाहनों का अवैध पड़ाव भी एक मुख्य कारण है. प्रशासन की ओर से जाम की समस्या से निबटने के लिए अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अवैध बस पड़ाव को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट कराना भी मुख्य कार्य बन जाता है. अवैध बस पड़ावों के हटाने तथा अतिक्रमण हटाने के बाद ही लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकता है.