कार्तिक में भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु
कार्तिक में भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु सूर्योदय के पहले नदी व तालाब में महिलाएं कर रही स्नानतुलसी के पौधों को आरती दिखाने को निभायी जा रही परंपराफोटो-12नवादा (नगर). पवित्र कार्तिक माह के शुरुआत होने के साथ ही श्रद्धालु महिलाओं ने पूजा पाठ को लेकर श्रद्धा बढ़ गयी है. सुबह में एक माह तक कार्तिक […]
कार्तिक में भक्ति भाव में डूबे श्रद्धालु सूर्योदय के पहले नदी व तालाब में महिलाएं कर रही स्नानतुलसी के पौधों को आरती दिखाने को निभायी जा रही परंपराफोटो-12नवादा (नगर). पवित्र कार्तिक माह के शुरुआत होने के साथ ही श्रद्धालु महिलाओं ने पूजा पाठ को लेकर श्रद्धा बढ़ गयी है. सुबह में एक माह तक कार्तिक स्नान करनेवाली महिलाएं सूर्योदय के पहले मिजापुर स्थित सूर्य मंदिर व शोभनाथ मंदिर आदि स्थानों पर पहुंच कर स्नान किया व भगवान की पूजा-अर्चना की. सैकड़ों महिलाएं पूरे कार्तिक महीने में सूर्योदय के पहले नदी तालाब या पोखर में स्नान कर पूजा-अर्चना करती हैं. शाम के समय तुलसी के पौधों को आरती दिखाने की परंपरा निभायी जाती है. बुधवार को कार्तिक मास के पहले दिन ही तुलसी के पौधों के निकट दिये दिखाने श्रद्धालु महिलाओं की संख्या दिखी. शाम के समय सैकड़ों महिलाओं ने आरती मंगल कर पूजा अर्चना किया.