रोकें …. छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास
रोकें …. छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास छात्रा ने टेंपो से कू दकर बचायी जानग्रामीणों ने मनचलों की जमकर की पिटाईमेसकौर प्रखंड के मनचलों ने दशम कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है.सीतामढ़ी थाना के रेपुरा गांव के समीप गुरूवार को टेंपो पर बैठे मनचलो ने छात्रा के साथ […]
रोकें …. छात्रा के साथ छेड़खानी का प्रयास छात्रा ने टेंपो से कू दकर बचायी जानग्रामीणों ने मनचलों की जमकर की पिटाईमेसकौर प्रखंड के मनचलों ने दशम कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है.सीतामढ़ी थाना के रेपुरा गांव के समीप गुरूवार को टेंपो पर बैठे मनचलो ने छात्रा के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया. छात्रा ने चलती टेंपो से कुद कर अपनी जान बचायी. इसमें छात्रा जख्मी हो गई और मनचलों ने भागने का प्रयास किया. रेपुरा के ग्रामीणों ने मनचलों को दौड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई, तथा मनचलों को पकड़ कर थाने ले गई. थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि शिवगंज गावं की निवासी दिलीप यादव की की पुत्री रानी ने बताया कि शिवगंज से हिसुआ विद्यालय पढ़ने के लिए टेंपो से जा रही थी. टेंपो पर सवार लोग छेड़खानी करने का प्रयास किया. जख्मी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ में किया गया है. छेड़खानी करने वालो में गया का गुडु कुमार,मुजफ्फरनगर, उतरप्रदेश के सहाब खां, सहवाज खां एवं शेरू शामिल हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.