पंचायतवार होगा पेंशन का वितरण

पंचायतवार होगा पेंशन का वितरण वारिसलीगंज. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों को द्वितीय चरण के रुपये का वितरण 30 अक्तूबर से पंचायतों में शिविर के माध्यम से किया जायेगा. बीडीओ प्रभात केसरी ने बताया कि 30 व 31 अक्तूबर को पैंगरी, शाहपुर, ठेरा, अपसढ़, मकनपुर, हाजीपुर, मोसमा व मोहिउद्दीनपुर में लाभुकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:53 PM

पंचायतवार होगा पेंशन का वितरण वारिसलीगंज. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजना के लाभुकों को द्वितीय चरण के रुपये का वितरण 30 अक्तूबर से पंचायतों में शिविर के माध्यम से किया जायेगा. बीडीओ प्रभात केसरी ने बताया कि 30 व 31 अक्तूबर को पैंगरी, शाहपुर, ठेरा, अपसढ़, मकनपुर, हाजीपुर, मोसमा व मोहिउद्दीनपुर में लाभुकों को पेंशन राशि दी जायेगी़ एक व दो नवंबर को कुटरी, सौर, चकवाय, बरनामा, मंजौर, बागीवरडीहा, दोसुत व कोचगांव पंचायत के प्रस्तावित स्थलों पर पेंशन वितरित होगा. इसमें पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, विकासमित्र आदि उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version