नियोजित शिक्षकों का नहीं हो पाया सेवा पुस्तिकाओं का संधारण नवादा (नगर). सेवा पुस्तिका संधारण करने व वेतनमान निर्धारण करने के लिए शिक्षा विभाग के कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं. जिले में कार्यरत लगभग साढ़े सात हजार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जाना है. इसको लेकर 30 अक्तूबर तक हर हाल में प्रपत्र राज्य कार्यालय को भेजने का निर्देश मिला हुआ है. जिले में अभी ऐसे सैकड़ों नियोजित शिक्षक हैं जिनका सेवा पुस्तिका नहीं बन पाया है साथ ही वेतनमान निर्धारण के लिए आवश्यक प्रपत्र प्रखंडों से भर कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध नहीं हुआ है. हालांकि, शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिलाने के लिए कार्यरत कर्मियों के अलावा शिक्षक संघों द्वारा अतिरिक्त शिक्षकों को सहयोग के लिए बीआरसी कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. बावजूद त्योहारों की छुट्टियों व अन्य कारणों से शिक्षकों का सेवा पुस्तिका का संधारण व वेतनमान का निर्धारण नहीं हो पाया है. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों क साथ बैठक किया था़ इसमें 30 अक्तूबर तक दस्तावेजों को जिला मुख्यालय सहित राज्य कार्यालय भेजने का निर्देश दिया था. डीएम के आदेश के बावजूद सभी नियोजित शिक्षकों का वेतनमान फॉर्म का निर्धारण नहीं हो पाया है.
नियोजित शक्षिकों का नहीं हो पाया सेवा पुस्तिकाओं का संधारण
नियोजित शिक्षकों का नहीं हो पाया सेवा पुस्तिकाओं का संधारण नवादा (नगर). सेवा पुस्तिका संधारण करने व वेतनमान निर्धारण करने के लिए शिक्षा विभाग के कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं. जिले में कार्यरत लगभग साढ़े सात हजार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जाना है. इसको लेकर 30 अक्तूबर तक हर हाल में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement