पोलियोरोधी अभियान को सफल बनाने का नर्दिेश

पोलियोरोधी अभियान को सफल बनाने का निर्देशअकबरपुर. 22 नवंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर पीएचसी में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. चिकित्सा प्रभारी डाॅ अर्जुन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पोलियो अभियान की सफलता के लिए आशा, आंगनबाड़ी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:53 PM

पोलियोरोधी अभियान को सफल बनाने का निर्देशअकबरपुर. 22 नवंबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर पीएचसी में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. चिकित्सा प्रभारी डाॅ अर्जुन चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पोलियो अभियान की सफलता के लिए आशा, आंगनबाड़ी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये़ पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किसी महादलित टोलों से शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस कार्य में सुपरवाईजरों को राउंड में बेहतर कार्य करने व नवजात शिशु पुस्तिका का ट्रैकिंग करने का सख्त निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ राधारमण मुरारी, सीडीपीओ रंजना सिन्हा, डब्लूएचओ मॉनीटर विधा सागर, बीएमसी अरविंद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार के अलावा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. बैठक में स्कूली बच्चे व सामाजिक संगठनों के सहयोग से रैली व दीवार लेखन की आवश्यकता पर बल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version