श्रीविधि से धान की उपज का निरीक्षण
श्रीविधि से धान की उपज का निरीक्षण अकबरपुर. प्रखंड के बकसंडा पंचायत के किसान राजेश मिश्रा के खेतो में श्री विधि से लगाये गये धान का निरीक्षण किसान सलाहकार राजकुमार पासवान ने किया. निरीक्षण के दौरान क्रॉप कटिंग की गयी. कृषि सलाहकार साकेत बिहारी व कृषि समन्वयक ने बताया कि इस क्रम में धान की […]
श्रीविधि से धान की उपज का निरीक्षण अकबरपुर. प्रखंड के बकसंडा पंचायत के किसान राजेश मिश्रा के खेतो में श्री विधि से लगाये गये धान का निरीक्षण किसान सलाहकार राजकुमार पासवान ने किया. निरीक्षण के दौरान क्रॉप कटिंग की गयी. कृषि सलाहकार साकेत बिहारी व कृषि समन्वयक ने बताया कि इस क्रम में धान की बाली 11 सेमी व 12़5 ग्राम धान की उपज पाया गया.