वृद्ध के लापता होने की प्राथमिकी
वृद्ध के लापता होने की प्राथमिकी नवादा कार्यालय. हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बिगहा निवासी गोरे लाल कुमार ने अपने 57 वर्षीय पिता शिव नंदन प्रसाद यादव उर्फ बराहिल जी के 22 अक्तूबर से लापता होने की प्राथमिकी हिसुआ थाने में दर्ज करायी है. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार मानसिक संतुलन कम रहने […]
वृद्ध के लापता होने की प्राथमिकी नवादा कार्यालय. हिसुआ थाना क्षेत्र के भोला बिगहा निवासी गोरे लाल कुमार ने अपने 57 वर्षीय पिता शिव नंदन प्रसाद यादव उर्फ बराहिल जी के 22 अक्तूबर से लापता होने की प्राथमिकी हिसुआ थाने में दर्ज करायी है. थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार मानसिक संतुलन कम रहने के कारण विजय दशमी मेला घूमने निकले बराहिल जी गुरुवार तक घर वापस नहीं लौटे हैं.