पावर हाउस बंद, नहीं मिल रही बिजली

पावर हाउस बंद, नहीं मिल रही बिजली गोविंदपुर. प्रखंड के कई गांवों में बिजली अभी तक नहीं पहुंची है. कुछ गांव में बिजली पहुंची, तो आपूर्ति नहीं होने के कारण तार की चोरी हो गयी. गोविंदपुर में लगभग चार सालों से पावर हाउस बंद है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

पावर हाउस बंद, नहीं मिल रही बिजली गोविंदपुर. प्रखंड के कई गांवों में बिजली अभी तक नहीं पहुंची है. कुछ गांव में बिजली पहुंची, तो आपूर्ति नहीं होने के कारण तार की चोरी हो गयी. गोविंदपुर में लगभग चार सालों से पावर हाउस बंद है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. झारखंड की सीमा पर बसे गोविंदपुर के गांवों में बिजली नहीं रहने के बाद भी यहां से जुड़े जन प्रतिनिधि कभी भी संवेदनशील नहीं रहे हैं. लिहाजा इस समस्या का समाधान अबतक नहीं हो पाया है. इसका असर यहां की खेतीबाड़ी, बाजार का कारोबार, बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है. शाम ढलते ही यहां का स्थानीय बाजार भूतों का बसेरा बन जाता है. लोगों को शाम ढलने के साथ घरों की ओर कूच करते देखा जा सकता है. पर, वहां भी अंधेरा ही कायम है.चुनावों में नहीं बन पाता मुद्दाअभी-अभी विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ है. लोगों ने अपने प्रखंड के विकास को लेकर वोट किया है. यह पहली बार नहीं हुआ है. पर विकास के मानचित्र पर प्रखंड के गांव काफी पिछड़े हैं. बिजली व सड़क को विकास का पैमाना माना जाता है. इसके बगैर इलाके को पिछड़ा कहा जाता है. पर, बिडंबना देखिये चुनाव बीत गया और यहां के लोग जात की राजनीति में फंस कर वोट कर दिया. बिजली व सड़क यहां का मुद्दा नहीं बन सका.

Next Article

Exit mobile version