पोलियो रोधी अभियान की तैयारी पर चर्चा
पोलियो रोधी अभियान की तैयारी पर चर्चा नवादा (नगर). पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर शहरी क्षेत्र में काम करने वाले सेविकाओं व ग्रामीणों काे शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति भवन में आयोजित बैठक में 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो की सफलता पर चर्चा की गयी. डॉ […]
पोलियो रोधी अभियान की तैयारी पर चर्चा नवादा (नगर). पल्स पोलियो अभियान की तैयारी को लेकर शहरी क्षेत्र में काम करने वाले सेविकाओं व ग्रामीणों काे शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति भवन में आयोजित बैठक में 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो की सफलता पर चर्चा की गयी. डॉ उमेश चंद्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहरी क्षेत्रों में शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का संकल्प लिया गया. उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूटने न पाये. प्रतिरक्षण के लिए यह जरूरी है. कर्मियों को दवा को सही ढंग से रखने, दवा की ढ़क्कन खोलने, दवा की डोज पिलाने आदि की जानकारी दिया गया. जानकारी हो कि शहरी क्षेत्रों में 53 टीम घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाते है. 33 ट्रांजिट टीम बनाये गये है, जो निर्धारित चौक चौराहों पर बनाये गये प्वाइंट पर दवा पिलायेंगे. दो मोबाइल टीम बनायी गयी है, जो विभिन्न नर्सिंग होम व अन्य ऐसे स्थान जहां छोटे बच्चे मिल सकते है वहां दवा पिलाने का काम करते हैं.