पांडेय गंगौट मड़ही में बही भक्ति की रसधार

पांडेय गंगौट मड़ही में बही भक्ति की रसधार वारसी अनुयायियों से पट गया पांडेयगंगौट गांवकौआकोल़ पांडेयगंगौट के वारिस मड़ही में महंथ बाबा के वार्सिकोत्सव में शुक्रवार को श्रद्धालु भक्ति की रसधार में गोता लगाते रहे. दूर-दूर से वारसी अनुयायी व महान सूफी संत हजरत हाजी हाफिज सैयद वारिस पाक के परम शिष्य महंथ बाबा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

पांडेय गंगौट मड़ही में बही भक्ति की रसधार वारसी अनुयायियों से पट गया पांडेयगंगौट गांवकौआकोल़ पांडेयगंगौट के वारिस मड़ही में महंथ बाबा के वार्सिकोत्सव में शुक्रवार को श्रद्धालु भक्ति की रसधार में गोता लगाते रहे. दूर-दूर से वारसी अनुयायी व महान सूफी संत हजरत हाजी हाफिज सैयद वारिस पाक के परम शिष्य महंथ बाबा के पूजनोत्सव में भाग ले श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना व चादरपोशी की गयी. सैकड़ों लोगों ने अपनी मन्नतें पूरी होने पर विभिन्न प्रकार से बाबा की भक्ति में लीन रहे. लोगों के मनोरंजन को लेकर ग्रामीणों द्वारा नाटक मंचन, कव्वाली, वारसी भजन व कात्या कलाम का आयोजन पूरे पूजाकाल तक किया जाता रहा. इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया. इसमें बच्चे तथा महिलाओं ने भरपूर आनंद लिया. आगंतुकों की सेवा को लेकर पूरे गांव के लोगों द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया. पूजा में शामिल होने के लिए बिहार के अलावा यूपी, झारखंड व दिल्ली से काफी संख्या में सभी संप्रदाय के लोग पहुंचे थे. यहां की पूजा में आपसी भाई-चारा व मेलजोल देखते बन रहा था. क्या हिंदू व क्या मुसलिम सभी एक ही रंग में सराबोर हो महंथ बाबा की भक्ति की धार में डुबकी लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version