झारखंड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया
झारखंड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया रजौली. गरीबा गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ विकास कुमार को तिलैया थाना कांड संख्या 59/14 का वांछित था. उस पर कपड़ा व्यवसायी का अपहरण कर हत्या कर देने का मामला दर्ज है. इसे रजौली पुलिस के सहयोग से गरीबा गांव से गिरफ्तार किया गया व घर की कुर्की […]
झारखंड पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया रजौली. गरीबा गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ विकास कुमार को तिलैया थाना कांड संख्या 59/14 का वांछित था. उस पर कपड़ा व्यवसायी का अपहरण कर हत्या कर देने का मामला दर्ज है. इसे रजौली पुलिस के सहयोग से गरीबा गांव से गिरफ्तार किया गया व घर की कुर्की जब्ती भी की गयी है. इस मौके पर तिलैया थाना के एएसआइ बालदेव चाटर व रजौली थाने के एसआइ सुधाकर कुमार उपस्थित थे. गौरतलब है कि इस मामले में वारंटी का बड़ा भाई पंकज सिंह भी कोडरमा जेल में बंद है. वह जदयू नेत्री रेणु कुशवाहा के बेटा विपिन कुमार की हत्या का भी आरोपित है.