एक सप्ताह में जलीं तीन दुकानें

एक सप्ताह में जलीं तीन दुकानें धमौल. एक सप्ताह के भीतर धमौल थाना क्षेत्र के तीन व्यवसायियों की झोपड़ी में आग लगाये जाने के मामले को लेकर धमौल थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आहुत की गयी़ बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राजेश कुमार ने किया. दोनों समुदाय के लोगों से थाना क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:05 PM

एक सप्ताह में जलीं तीन दुकानें धमौल. एक सप्ताह के भीतर धमौल थाना क्षेत्र के तीन व्यवसायियों की झोपड़ी में आग लगाये जाने के मामले को लेकर धमौल थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक आहुत की गयी़ बैठक की अध्यक्षता एसडीओ राजेश कुमार ने किया. दोनों समुदाय के लोगों से थाना क्षेत्र में शांति बहाल करने व आपसी विश्वास कायम करने की अपील की़ इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था का भंग करने का प्रयास किसी द्वारा भी किया जाता है, तो प्रशासन सख्ती से पेश आयेगा. गौरतलब है कि 25 तारीख को आबिद व शाहीद व 27 तारीख को मनोज साव के नाश्ते की दुकान में आग लगा दी गयी थी. इससे प्रशासनिक महकमा परेशान था़ पुलिस जहां एक मामले को सुलझाने में जुटती, तो दूसरी दुकान में आग लगा देने कि घटना सामने आ जाती. पुलिस इस मामले को असामाजिक तत्वों का कारनामा बता रही थी़ बैठक के दौरान एसडीओ व एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने संयुक्त रूप से दोनों समुदाय से 12-12 लोगों का जिसमें मुसलिम समुदाय से मोहम्मद मोइन आलम, कमरूलवारी, कैशर मंसूरी, जमाल उद्दीन, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद असलम, कयुम अंसारी, मोहम्मद अफजल हुसैन, अफजल खान, मोहम्मद अख्तर, अनवर खान, मुगले आजम व हिंदू समाज से लक्ष्मी नारायण, संजय गुप्ता, राधे साव, सुजिंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, केदार यादव, दिनेश साव, वीरेंद्र गुप्ता, अर्जुन साव, वीरेंद्र स्वर्णकार, अजीत भारती, संजय प्रसाद की टीम गठित की गयी. असामाजिक तत्वों की जानकारी अविलंब पुलिस को देने की बात भी कही गयी. इस दौरान पकरीबरावां इंस्पेक्टर मनोज सुमन, सीओ राजेश रंजन, सीआइ किशोरी सिंह व धमौल थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version