हम किसी से कम नहीं

– प्रतियोगिता में बच्चों का दिख रहा उत्साह – कई विद्यालयों के बच्चे प्रतियोगिता में दिखा रहे जज्बा – 30 अक्तूबर तक चलेगी प्रतियोगिता नवादा : स्कूली बच्चों में इन दिनों बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर एक होड़ सी मची हुई है. जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह देखते बन रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 4:23 AM

– प्रतियोगिता में बच्चों का दिख रहा उत्साह

– कई विद्यालयों के बच्चे प्रतियोगिता में दिखा रहे जज्बा

30 अक्तूबर तक चलेगी प्रतियोगिता

नवादा : स्कूली बच्चों में इन दिनों बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर एक होड़ सी मची हुई है. जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन खिलाड़ियों का उत्साह देखते बन रहा था. बच्चों में हम किसी से कम नहीं का जज्बा दिख रहा था. आंबेडकर इंडोर स्टेडियम में दिन भर विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए जुटे रहे.

सोमवार को अंडर 13 बालक बालिका वर्ग के सिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता 30 अक्तूबर तक चलेगी. प्रतियोगिता में उपस्थित दर्शक भी अपने समर्थकों को उत्साह बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीएनबी, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, मॉडर्न इंगलिश स्कूल ज्ञान भारती का मदद मिल रहा है.

खेल के दौरान चीफ रेफरी प्रणव राय के अलावा प्रबल प्रताप, रवि सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, प्रेम चंद्र, सुधीर कुमार रवि, जीसी नायर, विजय कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, दिवाकर कुमार, गुलशन, प्रेम कुंज, अंकित सिंह, रौशन, गौतम केसरी, हेमंत राज, अर्मत्य राज सहित कई खिलाड़ी जुटे रहे. मौके पर एलडीएम पीके कन्नौजिया, आरपी साहू डॉ अनुज कुमार आदि मौजूद थे.

अंडर 13 के विजेता

नंदन भूषण ने आशुतोष रंजन को 21-1, यश राज ने रोहित कुमार को 21-7 से, शेखर दयाल ने सौरभ को 21-5 से, रौनक रंजन ने संजय को 21-8 से, सिद्दीकी बसर ने हर्ष राज को 21-3, बिहारी पांडेय ने अमन राज को 21-8, प्रिंस राज ने अभिनव राज को 21-1 से, आनंद बिहारी ने सुमित कुमार को 21-4 से, आर्यन राज ने आकिब को 21-8 से, अंकित राज ने मणि शंकर को 21-9 से, सौरभ ने आदित्य को 21-4 से, शिव शंकर ने ज्ञान भारती को 21-9 से, सत्यम ने विवेक राज को 21-4 से, अभिषेक गोयल ने इशान को 21-4 से हराया.

अरपीत राज ने रेहन को 21-6 से, अंकित कुमार ने विक्की को 21-7 से, राहुल रंजक ने राज कुमार को 21-6 से, प्रियांशु कुमार ने रोहित वर्मा को 21-11 से, तुसार कुमार ने चंदन कुमार को 21-7 से, सिवेंदु ने मयंक कमार को 21-7 से, अविनाश कुमार ने दिनकर कुमार को 21-6 से, संसाफ सिन्हा ने आलोक रंजन को 21-10 से, शिवम राज ने हरिसकेव को 21-11 से, प्रिंस कुमार ने आकाश को 21-2 से, आयुष कुमार ने शुभम को 21-9 से, विवेक राज ने एकलव्य को 21-1 से सेराज तासिम ने अंकित राज को 21-6 से हराया.

Next Article

Exit mobile version