सड़क पर बह रहा नाली का पानी
सड़क पर बह रहा नाली का पानी वारिसलीगंज. शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाला सब्जी मार्केट की सड़क पर नाली का पानी बह रहा है. इससे आम राहगीरों सहित आसपास के दुकानदारों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर को कीचड़ युक्त पानी से पार होने में दुर्गंंध सहित अन्य परेशानी […]
सड़क पर बह रहा नाली का पानी वारिसलीगंज. शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाला सब्जी मार्केट की सड़क पर नाली का पानी बह रहा है. इससे आम राहगीरों सहित आसपास के दुकानदारों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर को कीचड़ युक्त पानी से पार होने में दुर्गंंध सहित अन्य परेशानी हो रही है. इसके कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है. शहरवासियों ने मांग की है कि नाली की सफाई कर आम लोगों के समस्या का समाधान अविलंब किया जाये.