पिकअप वैन पर लदे तीन मवेशी बरामद
पिकअप वैन पर लदे तीन मवेशी बरामद रजौली. पुरानी हरदिया के पास से मवेशी से लदे पिकअप वैन को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि यहां दो लोग मवेशी खरीदने पहुंचे थे. जब इस बात की भनक हरदिया के लोगों को लगी तब लोगों ने दोनों खरीदारों को खदेड़ […]
पिकअप वैन पर लदे तीन मवेशी बरामद रजौली. पुरानी हरदिया के पास से मवेशी से लदे पिकअप वैन को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि यहां दो लोग मवेशी खरीदने पहुंचे थे. जब इस बात की भनक हरदिया के लोगों को लगी तब लोगों ने दोनों खरीदारों को खदेड़ कर भगा दिया. इसकी सूचना रजौली थानाध्यक्ष को दी गयी. इसके बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता ने एसआइ सुधाकर कुमार को हरदिया भेजा. जहां से सुधाकर कुमार ने एक पिकअप वैन पर लदे तीन मवेशी को जब्त कर रजौली थाना ले आये. इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि यह मवेशी अकबरपुर के रजहत निवासी कसाई हैदर बुचड़खाना ले जा रहा था. एनिमल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जानवरों को काजी हाउस भेज दिया जायेगा.