ट्रेन से गिर कर युवक की मौत
ट्रेन से गिर कर युवक की मौत प्रतिनिधि, हिसुआ शनिवार को गया-किउल रेलखंड के तिलैया रेलवे जंकशन के समीप ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान नरहट के खनमां गांव के निवासी संजय कुमार उर्फ कारू सिंह का पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. उसके पॉकेट से […]
ट्रेन से गिर कर युवक की मौत प्रतिनिधि, हिसुआ शनिवार को गया-किउल रेलखंड के तिलैया रेलवे जंकशन के समीप ट्रेन से गिर कर एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान नरहट के खनमां गांव के निवासी संजय कुमार उर्फ कारू सिंह का पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. उसके पॉकेट से मिले वोटर आइडी कार्ड और आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई. वह जमुआंवा से नवादा जा रहा था. उसके पास से रेलवे टिकट भी पाया गया है. जानकारी के अनुसार, रामपुर हाट ट्रेन से गिर कर उसकी मौत हुई है. जीआरपी एसआइ राजकुमार राम और पुलिसकर्मी वीरेंद्र प्रसाद स्थल पर पहुंचकर लाश को उठाने के काम के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी की. शुक्रवार को भी मनमां गांव के समीप सदन यादव की ट्रेन से कटकर मौत हुई थी.