कर्मचारी के निधन पर शोकसभा
कर्मचारी के निधन पर शोकसभा नवादा कार्यालय. राम लखन सिंह यादव कॉलेज में आदेशपाल सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर सोमवार को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रो कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में सुरेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी़ प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में कार्यरत अब तक […]
कर्मचारी के निधन पर शोकसभा नवादा कार्यालय. राम लखन सिंह यादव कॉलेज में आदेशपाल सुरेंद्र प्रसाद के निधन पर सोमवार को शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी. प्रो कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में सुरेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गयी़ प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में कार्यरत अब तक तीन कर्मियों की मौत बीमारी के कारण हुई है. पैसे के अभाव में कर्मचारी अपना इलाज नहीं करा पाये हैं. कॉलेज कर्मियों ने सरकार से संस्थान को समय पर अनुदान की राशि उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि आने वाले समय में किसी भी कर्मियों को ऐसी घटना का सामना नहीं करना पड़े. संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉ जगत नारायण दास, प्रो धनराज कुमार, प्रो विंदेश्वर प्रसाद, प्रो श्याम सुंदर प्रसाद आदि शामिल थे.