जलसा शोहदा-ए-कर्बला कल
जलसा शोहदा-ए-कर्बला कल नारदीगंज. नारदीगंज स्थित जामा मसजिद के समीप चार नवंबर को जलसा शोहदा-ए-कर्बला का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम मुसलिम कमेटी नारदीगंज मदरसा रजा-ए-गौस के सौजन्य से किया गया है. इस कार्यक्रम का अगुवाई नारदीगंज जामा मसजिद के इमाम हाफिज नौशाद खान करेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में बनारस के मौलाना गुलाम […]
जलसा शोहदा-ए-कर्बला कल नारदीगंज. नारदीगंज स्थित जामा मसजिद के समीप चार नवंबर को जलसा शोहदा-ए-कर्बला का आयोजन किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम मुसलिम कमेटी नारदीगंज मदरसा रजा-ए-गौस के सौजन्य से किया गया है. इस कार्यक्रम का अगुवाई नारदीगंज जामा मसजिद के इमाम हाफिज नौशाद खान करेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में बनारस के मौलाना गुलाम मुस्तफा खान, नवादा से हजरत मौलाना नोमान अख्तर व नात-ए-खाने रसूल गुलाम दस्तगीर, झारखंड से हजरत मौलाना अल्लाउदीन, कोलकाता से मौलाना तस्लीम रजा, नेपाल से शायरे इस्लाम रौशन गजाली तशरीफ ला रहे है. जलसा शोहदा-ए-कर्बला गुरुवार की शाम ढलते ही शुरू हो जायेगी. कार्यक्रम के दौरान बाहर से आये अतिथिओं के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गयी है.