नारदीगंज को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात

नारदीगंज को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात फोटो-11बिजली की समस्या के निदान के लिए विभाग ने शुरू किया कवायदनारदीगंज. नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:59 PM

नारदीगंज को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात फोटो-11बिजली की समस्या के निदान के लिए विभाग ने शुरू किया कवायदनारदीगंज. नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या से निजात मिलेगी. इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने कवायद शुरू कर दी है. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के माध्यम से नारदीगंज स्थित पावर ग्रिड में पुराने ट्रांसफाॅर्मर को बदल कर नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया है. ट्रांसफाॅर्मर को बदलने में बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगे हैं. बिजली विभाग के जेई अभिषेक राहुल ने बताया साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के सौजन्य से नारदीगंज स्थित पावर ग्रिड में पांच एमबीए का दो ट्रांसफाॅर्मर लगाया जायेगा. इससे पावर ग्रिड को आठ मेगावाट बिजली मिलेगी. इससे बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की समस्या का निदान हो जायेगा. इसके पहले इस पावर ग्रिड में विभाग के माध्यम से 2.5 मेगावाट ही बिजली मिल रही थी. इस कारण अधिक लोड रहने के कारण आमतौर पर बिजली बाधित रहता था. साथ ही उन्होंने कहा पावर ग्रिड में नये ट्रांसफाॅर्मर लगाने का काम जारी रहने के कारण फिलहाल उपभोक्ताओं को पूर्ण रुपेण बिजली नहीं मिल पायेगी. एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा कर लिया जायेगा. उसके बाद निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी. उन्होंने कहा कि पावर ग्रिड में लगा सभी बेकार पड़े ब्रेकर को एक माह के भीतर बदल दिया जायेगा. मौके पर एसबीओ शषिभूषण सिंह, अवधेश कुमार, जेलएम मंटू कुमार, आरआरएम रंजीत कुमार उर्फ बब्लू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version