गरीब महिलाओं के बीच बंटी साड़ी
गरीब महिलाओं के बीच बंटी साड़ी फोटो-13नवादा कार्यालय. नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से रविवार को अकबरपुर प्रखंड के बड़ैल पंचायत अंतर्गत संदौली ग्राम में गरीब महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष बीके राय की अध्यक्षता में आयोजित साड़ी वितरण समारोह में जरूरतमंद परिवारों के बीच दवाओं का […]
गरीब महिलाओं के बीच बंटी साड़ी फोटो-13नवादा कार्यालय. नवादा जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से रविवार को अकबरपुर प्रखंड के बड़ैल पंचायत अंतर्गत संदौली ग्राम में गरीब महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष बीके राय की अध्यक्षता में आयोजित साड़ी वितरण समारोह में जरूरतमंद परिवारों के बीच दवाओं का भी वितरण किया गया. संघ के अध्यक्ष बीके राय ने बताया कि मानवता की सेवा के लिए संघ की ओर से यह कदम उठाया गया है. जिले के कई गांव में भ्रमण करने के बाद संदौली गांव का चयन किया गया है. यहां के महिलाओं के बीच साड़ी व दवा का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बबलू कुमार, आलोक, पप्पू, मनोज, दीपक, पंकज, मनीष, प्रशांत आदि लोगों का सहयोग रहा.