दीपावली पर खरीदारी हुई तेज
दीपावली पर खरीदारी हुई तेज रजौली. प्रखंड के अमावां मुरहेना, धमनी व रजौली बाजार इन दिनों दीपावली को लेकर खरीदारी तेज हो गयी है. स्थानीय बाजारों में पटाखों के अलावा बरतन व इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान दुकानों में सजने लगे हैं. इससे बाजार की रौनक बढ़ी है. बाजार गुलजार हो गया है. तरह-तरह के पटाखे […]
दीपावली पर खरीदारी हुई तेज रजौली. प्रखंड के अमावां मुरहेना, धमनी व रजौली बाजार इन दिनों दीपावली को लेकर खरीदारी तेज हो गयी है. स्थानीय बाजारों में पटाखों के अलावा बरतन व इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान दुकानों में सजने लगे हैं. इससे बाजार की रौनक बढ़ी है. बाजार गुलजार हो गया है. तरह-तरह के पटाखे बाजार में देखने को मिल रहा हैं. ये पटाखे बच्चों को विशेष रूप से लुभा रहे हैं. इधर, लक्ष्मी पूजा को लेकर बाजार में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की मूर्ति भी बिक्री को लाये गये हैं. मांग के अनुरूप बाजार में मिट्टी के प्रतिमाओं के अलावा चाइनीज मिट्टी से बने मूर्ति भी दुकानदारों ने खास तौर पर मंगवाया है. इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर भी तरह-तरह की लाइट, बत्ती आदि देखने को मिल रहा है. लोग तरह-तरह के लाइट-बत्ती खरीदने में लगे हुए हैं.