विवाहिता के साथ फरार युवक लौटा
विवाहिता के साथ फरार युवक लौटा रजौली. सतकुरवा निवासी विवाहिता गुड़िया देवी अपने गांव के एक युवक राजीव कुमार के साथ करीब एक सप्ताह पहले घर से भाग गयी थी. यह परिवार वालों के दबाव के चलते मंगलवार को वापस लौट आयी. गुड़िया ने बताया कि मेरी शादी अभिभावकों ने करीब एक वर्ष पहले जय […]
विवाहिता के साथ फरार युवक लौटा रजौली. सतकुरवा निवासी विवाहिता गुड़िया देवी अपने गांव के एक युवक राजीव कुमार के साथ करीब एक सप्ताह पहले घर से भाग गयी थी. यह परिवार वालों के दबाव के चलते मंगलवार को वापस लौट आयी. गुड़िया ने बताया कि मेरी शादी अभिभावकों ने करीब एक वर्ष पहले जय नगर निवासी एक युवक से करा दिया था. उसने पति पर शराब के नशे में धुत होकर प्रतिदिन मार-पीट करते थे. विवाहिता ने बताया कि इससे तंग आकर वह जय नगर से अपने घर सतकुरवा भाग आयी और राजीव के साथ रहने का फैसला कर लिया है.