किराये को लेकर चालक की पिटाई
किराये को लेकर चालक की पिटाई अकबरपुर. बरेव मोड़ पर मनमाना किराया वसूली करने को लेकर मैजिक चालक पप्पू कुमार की पिटाई कर दी गयी. गंभीर रूप से घायल पप्पू कुमार अमावां का रहने वाला बताया गया है. मंगलवार को यात्रियों को लेकर वह नवादा से रजौली आ रहा था. अधिक भाड़ा मांगे जाने को […]
किराये को लेकर चालक की पिटाई अकबरपुर. बरेव मोड़ पर मनमाना किराया वसूली करने को लेकर मैजिक चालक पप्पू कुमार की पिटाई कर दी गयी. गंभीर रूप से घायल पप्पू कुमार अमावां का रहने वाला बताया गया है. मंगलवार को यात्रियों को लेकर वह नवादा से रजौली आ रहा था. अधिक भाड़ा मांगे जाने को लेकर यात्रियों से तू-तू-मैं-मैं हो गया. इसी बीच मार-पीट की घटना हो गयी. पप्पू को इलाज के लिए नवादा भेजा गया.