विकलांग बच्चों का मुफ्त में होगा ऑपरेशन
विकलांग बच्चों का मुफ्त में होगा ऑपरेशन नवादा (नगर). श्रवण, दृष्टि व अस्थि नि:शक्त कोटि के बच्चों की जांच महावीर आरोग्य संस्थान पटना द्वारा किया गया. वैसे बच्चे जो ऑपरेशन के बाद ठीक हो सकते थे. इनकी जांच समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कराया गया. समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक सुनील कुमार ने कहा कि जिले […]
विकलांग बच्चों का मुफ्त में होगा ऑपरेशन नवादा (नगर). श्रवण, दृष्टि व अस्थि नि:शक्त कोटि के बच्चों की जांच महावीर आरोग्य संस्थान पटना द्वारा किया गया. वैसे बच्चे जो ऑपरेशन के बाद ठीक हो सकते थे. इनकी जांच समावेशी शिक्षा के अंतर्गत कराया गया. समावेशी शिक्षा के जिला समन्वयक सुनील कुमार ने कहा कि जिले से 20 विभिन्न कोटि के नि:शक्त बच्चों को जांच के लिए पटना महावीर आरोग्य संस्थान ले जाया गया था. समावेशी शिक्षा द्वारा फ्री में बच्चों की जांच व ऑपरेशन कराया जायेगा. जिला समन्वयक सुनील कुमार ने कहा कि जांच के बाद 20 में से 12 बच्चों को ऑपरेशन के लिए चुना गया है. मंगलवार से इन बच्चों का ऑपरेशन शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग द्वारा इन बच्चों के इलाज व इसके बाद देख भाल में भी मदद किया जायेगा.