शुरू हुई घरौंदा की बक्रिी

शुरू हुई घरौंदा की बिक्री एक सौ से छह सौ रुपये में मिल रहे लाइट युक्त घरौंदेफोटो-9नवादा कार्यालय. दीपावली की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बाजार में खरीदारी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लड़कियों द्वारा घरौंदे की पूजा करने के लिए इसकी खरीदारी शुरू कर दी गयी है. कारीगरों द्वारा तरह-तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:13 PM

शुरू हुई घरौंदा की बिक्री एक सौ से छह सौ रुपये में मिल रहे लाइट युक्त घरौंदेफोटो-9नवादा कार्यालय. दीपावली की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बाजार में खरीदारी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लड़कियों द्वारा घरौंदे की पूजा करने के लिए इसकी खरीदारी शुरू कर दी गयी है. कारीगरों द्वारा तरह-तरह के घरौंदों का निर्माण किया गया है. थर्मोकोल व लकड़ी से बने अलग-अलग तरह के घरौंदों की मांग अधिक है. आधुनिक होते समाज को देखते हुए मॉडलाइज लाइटिंग युक्त घरौंदे की बिक्री भी खूब हो रही है. शहर के विजय बाजार में लाइटिंग युक्त घरौंदा की बिक्री करने वाले चंदन कुमार कहते हैं कि अब लोगों के बीच एलइडी युक्त घरौंदे की मांग काफी बढ़ गयी है. पिछले तीन दिनों में अब तक तीन दर्जन से अधिक घरौंदे की बिक्री कर चुका हूं. सौ रुपये से लेकर छह सौ रुपये तक के घरौंदे बिक्री के लिए तैयार है. बच्चों में भी लाइटिंग युक्त घरौंदे की मांग बढ़ गयी है. दीपावली तक दो सौ से अधिक घरौंदे बिक्री होने की संभावना है. घरौंदे की खरीदारी करने वाले हनुमाननगर के राकेश कुमार कहते हैं कि पिछले साल की तुलना में इस साल घरौंदे की कीमत में वृद्धि हुई है. फिर भी बच्चों की जिद के खातिर घरौंदा खरीदना जरूरी बन गया है.

Next Article

Exit mobile version