10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम ने बदली करवट, बढ़ी ठंड

मौसम ने बदली करवट, बढ़ी ठंड छह बजते ही मुख्य बाजार में पसर जाता है सन्नाटा पकरीबरावां. त्योहारों में गुलजार रहनेवाले मुख्य बाजार में आबोहवा तेजी से करवट बदली है. यह ठंड का प्रभाव है. शाम ढलते ही लोगों को घरों में दुबकने लग रहे हैं. छह बजे के बाद मुख्य बाजार में सन्नाटा पसर […]

मौसम ने बदली करवट, बढ़ी ठंड छह बजते ही मुख्य बाजार में पसर जाता है सन्नाटा पकरीबरावां. त्योहारों में गुलजार रहनेवाले मुख्य बाजार में आबोहवा तेजी से करवट बदली है. यह ठंड का प्रभाव है. शाम ढलते ही लोगों को घरों में दुबकने लग रहे हैं. छह बजे के बाद मुख्य बाजार में सन्नाटा पसर जाता है. सुबह नौ बजे के बाद ही चहल पहल दिखायी देती है. ग्रामीण इलाके के दुकानदार शाम में पांच बजे ही दुकान बंद कर रवाना हो जाते हैं. स्थानीय दुकानदार साढ़े सात बजे बाद दुकान बंद करने में लग जाते हैं. अचानक मौसम के करवट बदलने से ठंड का असर बढ़ने लगा है. लोगों का अनुमान है कि दिपावाली व छठपर्व तक ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. यहां तक की लोगों ने ठंड को देखते हुए गरम कपड़ों को पहनना भी शुरू कर दिया है. स्थानीय कपड़ा दुकानदार भी अपनी दुकानों में गर्म कपड़ों को सजाना शुरू कर दिया है. मौसम के अचानक बदलने से मौसमी बीमारियां भी पैर पसारने लगा है. छोटे बच्चों में सर्दी व खासी की शिकायत बढ़ गयी है. ठंड के प्रकोप से मौसमी बीमारी के कारण झोला छाप चिकित्सकों की चल निकली है. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी दयाल ने बताया की मौसम के अचानक बदलने से सतर्कता बरतने की जरूरत है. सर्दी खासी मौसमी बीमारी का ही परिणाम है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में अावश्यक दवाएं उपलब्ध है. रोगियों का उचित इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें