7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कछुआ गति से चल रहा वद्यिुतीकरण का काम

कछुआ गति से चल रहा विद्युतीकरण का काम बिजली के लिए आंदोलन करेंगे भाजपा नेतानरहट. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का काम कछुआ की गति से चल रहा है. इस कारण आज भी कई गावों को बिजली नहीं पहुंच पायी है. प्रखंड के बदलपुर, सैदापुर, गोवासा, नवादा, बनीया बिगहा, गंगटा आदि […]

कछुआ गति से चल रहा विद्युतीकरण का काम बिजली के लिए आंदोलन करेंगे भाजपा नेतानरहट. राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का काम कछुआ की गति से चल रहा है. इस कारण आज भी कई गावों को बिजली नहीं पहुंच पायी है. प्रखंड के बदलपुर, सैदापुर, गोवासा, नवादा, बनीया बिगहा, गंगटा आदि गांवों में अंधेरा कायम है़ गांव के लोग आज भी लालटेन युग में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. बिजली नहीं रहने के कारण शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होती है़ गांव के ज्यादा लोग कृषि कार्य पर निर्भर रहते हैं. मौसम के बदले रूख के कारण समय पर बारिश नहीं होती है़ बिजली नहीं रहने से महंगे डीजल पंप सेट से किसानों को खेत का पटवन कर फसल को बचाना महंगा पड़ता है़ अगर इन गांवों को बिजली मिलनी शुरू हो जायेगी, तो किसानों को खेती में मदद मिलेगी़ गांव के लोग खुशहाल होंगे़ ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पहले कुछ जगहों पर गांव में बिजली पहुंचाने के लिए पोल गिराये गये, लेकिन बिजली विभाग के कछुए गति से हो रहे काम के कारण अभी तक गांव में बिजली नहीं पहुंचायी गयी है.बाले गांववालेआजादी के कई दशक के बाद भी गांव में बिजली नहीं आयी है़ बच्चों को पढ़ाई-लिखाई आज भी ढिबरी के सहारे हो रही है़ गणेश राजवंशी, बदलपुर निवासीसमय पर वर्षा नहीं होने से फसल बरबाद हो जाता है़ गांव में बिजली रहेगी तो फसल को बचाया जा सकता है़ गया महतो, गोवासा निवासीबोले भाजपा नेता प्रखंड के कई गांवों में आज भी अंधेरा छाया हुआ है़ बिजली विभाग गांवों में बिजली पहुंचाने में कोताही बरत रही है़ वैसे गांव जहां बिजली नहीं है, वहां जल्द बिजली पहुंचाने का काम शुरू नहीं किया गया, तो इसके लिए पार्टी आंदोलन करेगी़संजय सिंह उर्फ मांगो सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें