मच्छरों के प्रकोप से परेशान लोग

मच्छरों के प्रकोप से परेशान लोग पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय के लोग मच्छरों के उत्पात से परेशान है. मुख्य बाजार में गंदगी का आलम इस कदर फैला है कि राह चलते राहगीरों के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है. मुख्य बाजार का नौवा गवड़ा हो या वारिसलीगंज मोड़ गंदगी का अंबार इस कदर फैला है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

मच्छरों के प्रकोप से परेशान लोग पकरीबरावां. प्रखंड मुख्यालय के लोग मच्छरों के उत्पात से परेशान है. मुख्य बाजार में गंदगी का आलम इस कदर फैला है कि राह चलते राहगीरों के लिए मुश्किल का सबब बना हुआ है. मुख्य बाजार का नौवा गवड़ा हो या वारिसलीगंज मोड़ गंदगी का अंबार इस कदर फैला है कि राह चलना भी मुश्किल है. मुख्य बाजार वासियों का मानना है कि गंदगी के ही कारण मच्छरो का प्रकोप फैला है. जबकि, इस दिशा में स्थानीय प्रशासन व पदाधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. स्थिति यथावत रही तो यह मच्छर ही कई प्रकार के रोगों के वाहक बन जायेंगे मच्छरों का प्रकोप इस कदर फैला है कि रात की बात तो दूर दिन में भी लोग मच्छरों से परेशान रहते हैं. इधर, मुख्य बाजार के चंद्रमणी कुमार, प्रभाकर देव, विभाकर देव, मनोज कुमार, चंदन कुमार, संटू कुमार, राजू कुमार यादव, संजय कुमार आदि बुद्धिजीवियों ने स्थानीय प्रशासन से गंदगी के स्थानों सहित मुख्य बाजार के नालियों में डीडीटी का छिड़काव करने की मांग की है. उन्होेंने स्पष्ट कहा है कि यदि प्रशासन ऐसा नहीं करता है, तो निकट भविष्य में मच्छरों के प्रकोप के कारण क्षेत्र गंभीर बीमारियों के आगोश में होगा.

Next Article

Exit mobile version