प्रधान शक्षिक पर जानलेवा हमला
प्रधान शिक्षक पर जानलेवा हमला नारदीगंज. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलूबिगहा के प्रधान शिक्षक सह ग्रामीण अनिलेश कुमार के साथ बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर लूटपाट किया़ साथ ही जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में निजी क्लिीनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया. मंगलवार की शाम में बस्ती […]
प्रधान शिक्षक पर जानलेवा हमला नारदीगंज. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलूबिगहा के प्रधान शिक्षक सह ग्रामीण अनिलेश कुमार के साथ बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर लूटपाट किया़ साथ ही जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में निजी क्लिीनिक में इलाज के लिए भरती कराया गया. मंगलवार की शाम में बस्ती बिगहा बाजार में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना बीडीओ व पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपित महादेव बिगहा निवासी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में पीड़ित प्रधान शिक्षक अनिलेश ने नारदीगंज थाने में तीन लोग पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. गौरतलब है कि प्रधान शिक्षक श्री कुमार मंगलवार की शाम में नारदीगंज बाजार से निजी वाहन से दैनिक कार्यों को निबटाकर अपने घर भेलूबिगहा जा रहे थे. इसी बीच उनके वाहन का पीछा करते हुए बाइक सवार तीन युवकों ने बस्ती बिगहा गांव के समीप वाहन को रोक कर हथियार का भय दिखा कर लूटपाट किया व जानलेवा हमला किया. इस दौरान बदमाशों ने सोने की चेन व पांच हजार रुपये लूट कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया पीड़ित के आवेदन पर महादेव बिगहा निवासी गोरे लाल यादव, अनुज कुमार व एक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसका कांड संख्या 156/2015 दर्ज कर अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद सिंह ने पीड़ित प्रधान शिक्षक से मिल कर संवेदना जतायी़ साथ ही घटना को दुखद बताते हुए अविलंब आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग जिला प्रशासन से की है. प्रखंड नियोजित शिक्षक ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है. संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष श्लोक कुमार, शिक्षक पवन कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार आदि ने सामूहिक निंदा करते हुए शिक्षकों के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अविलंब अाराेपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है.