समेकित जांच चौकी पर सूखा पेड़ बना अवरोधक
समेकित जांच चौकी पर सूखा पेड़ बना अवरोधक रजौली. प्रखंड के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर झारखंड से आने वाले मुख्य मार्ग पर सूखा पेड़ बीच रोड पर होने से बराबर समेकित जांच चौकी पर जाम लगा रहता है. इस संबंध में समेकित जांच चौकी के डिप्टी कमिश्नर सुरेश प्रसाद से बात करने […]
समेकित जांच चौकी पर सूखा पेड़ बना अवरोधक रजौली. प्रखंड के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर झारखंड से आने वाले मुख्य मार्ग पर सूखा पेड़ बीच रोड पर होने से बराबर समेकित जांच चौकी पर जाम लगा रहता है. इस संबंध में समेकित जांच चौकी के डिप्टी कमिश्नर सुरेश प्रसाद से बात करने पर बताये कि इस सूखा पेड़ से संबंधित वन विभाग रजौली को कई बार जानकारी दी गयी, लेकिन अब तक वन विभाग के कर्मी इस पर ध्यान नहीं दिये हैं. इसके कारण समेकित जांच चौकी पर रोड बनाने में भी अवरोध हो रहा है. जबकि, समेकित जांच चौकी पर उच्च स्तरीय ढलाई रोड का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, सूखा पेड़ बीच रोड पर होने के कारण झारखंड के ओर रोड बनाने का काम रुका है.