तीन दिनों से लापता बालक मिला

तीन दिनों से लापता बालक मिलापकरीबरावां. मेघीपुर गांव से तीन दिनों से लापता 10 वर्षीय बालक अंकित कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धेवधा गांव के एक रिश्तेदार के घर से बरामद कर अपहरण के मामले का पटाक्षेप कर दिया. जानकारी के अनुसार, अंकित का ननिहाल मेघीपुर है. वह अपने नाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:57 PM

तीन दिनों से लापता बालक मिलापकरीबरावां. मेघीपुर गांव से तीन दिनों से लापता 10 वर्षीय बालक अंकित कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धेवधा गांव के एक रिश्तेदार के घर से बरामद कर अपहरण के मामले का पटाक्षेप कर दिया. जानकारी के अनुसार, अंकित का ननिहाल मेघीपुर है. वह अपने नाना के यहां दशहरा में आया था. दो नवंबर को उसके नाना ने स्थानीय थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंकित को धेवधा गांव से सगे मामा रंजीत कुमार के साथ उसके रिश्तेदार के यहां से बरामद करते हुए सूचक की निशानदेही पर अपहरणकर्ता को थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व एसआइ शंभुनाथ ईश्वर ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब जब बच्चे के बरामदगी उसके रिश्तेदार के यहां से अपने सगे मामा के साथ पकड़ा गया है, तब अपहृत अंकित के द्वारा अपहरण की घटना से इनकार किया जा रहा है. बालक का पैतृक घर नारदीगंज थाना क्षेत्र के जफरा गांव बताया जाता है़ यह अपने पिता के साथ दिल्ली में रहता था. दुर्गा पूजा में अपने ननिहाल मेघीपुर आया था.

Next Article

Exit mobile version