एडीएसओ ने किया पीडीएस का निरीक्षण
एडीएसओ ने किया पीडीएस का निरीक्षण पकरीबरावां. प्रखंड के ढोढ़ा पंचायत के रेहरी गांव निवासी नरेश यादव, विलास यादव, कुलदीप यादव सहित चार दर्जन उपभोक्ताओं की शिकायत पर सदर एसडीओ राजेश कुमार के निर्देश पर रेवार गांव के डीलर चंपा देवी के दुकान का निरिक्षण सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया. […]
एडीएसओ ने किया पीडीएस का निरीक्षण पकरीबरावां. प्रखंड के ढोढ़ा पंचायत के रेहरी गांव निवासी नरेश यादव, विलास यादव, कुलदीप यादव सहित चार दर्जन उपभोक्ताओं की शिकायत पर सदर एसडीओ राजेश कुमार के निर्देश पर रेवार गांव के डीलर चंपा देवी के दुकान का निरिक्षण सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने किया. निरीक्षण के बाद एडीएसओ प्रेम कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता को सितंबर व अक्तूबर का खाद्यान नहीं मिला है. दोनों माह का डीलर के स्टॉक में पाया गया है. इन्होंने ने बताया कि रेहड़ी गांव के कई लोगों ने खाद्यान्न का उठाव किया, जबकि डीलर के अनुसार, शिकायतकर्ताओं ने खाद्यान्न के लिए सूचना के बावजूद भी उठाव करने नहीं पहुंचे. साथ ही इन्होंने कहा कि डीलर व शिकायतकर्ताओं के बीच मंदिर निर्माण को लेकर आपस में मनमुटाव के कारण खाद्यान्न उठाव नहीं किया जा रहा है. हालांकि, शिकायतकर्ता द्वारा जांच पदाधिकारी के समक्ष दिये गये शिकायतों को लिखित रूप से पुन: देते हुए सारी बातों से अवगत कराया गया़