नदी बचाने के लिए चलेगा जन संवाद अभियान
नदी बचाने के लिए चलेगा जन संवाद अभियान नवादा कार्यालय. जिले की खुरी नदी के साथ-साथ अन्य नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में स्वयंसेवी संगठनों की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है. आहर पइन बचाओ अभियान के संयोजक एमपी सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के उपरांत नवादा जिले के 126 […]
नदी बचाने के लिए चलेगा जन संवाद अभियान नवादा कार्यालय. जिले की खुरी नदी के साथ-साथ अन्य नदियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की दिशा में स्वयंसेवी संगठनों की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है. आहर पइन बचाओ अभियान के संयोजक एमपी सिन्हा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के उपरांत नवादा जिले के 126 किलोमीटर लंबी नदी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जन संवाद अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान के माध्यम से लोगों के बीच नदी की उपयोगिता की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय स्थित खुरी नदी से किया जायेगा. खुरी नदी के किनारों को अतिक्रमण करने वाले लोगों से जन संवाद कर अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की जायेगी. इस आंदोलन में जल समाधि आंदोलन के संयोजक राजेंद्र सिंह भी भाग लेंगे. एमपी सिन्हा ने बताया कि लोगों में जन चेतना के अभाव के कारण नदी, पइन, आहर, सरकारी भू भाग का अतिक्रमण किया जा रहा है. जल, जंगल व जमीन का अतिक्रमण किये जाने का परिणाम गंभीर हो सकता है. प्रकृति की बनावट के साथ छेड़छाड़ करना मानव जीवन के लिए घातक सिद्ध हो सकता है.