फेस्टिवल में खरीदारी दिला रहा फायदा
फेस्टिवल में खरीदारी दिला रहा फायदा खरीदारी के बाद एसएमएस करने पर डेली ड्रा में प्रभात खबर भी दे रहा उपहारफोटो-9नवादा कार्यालय. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल की धूम मची है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए सोने पे सुहागा साबित हो रहा है. शहर के पार नवादा गया […]
फेस्टिवल में खरीदारी दिला रहा फायदा खरीदारी के बाद एसएमएस करने पर डेली ड्रा में प्रभात खबर भी दे रहा उपहारफोटो-9नवादा कार्यालय. प्रभात खबर के शॉपिंग फेस्टिवल की धूम मची है. शॉपिंग फेस्टिवल से जुड़े दुकानों से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए सोने पे सुहागा साबित हो रहा है. शहर के पार नवादा गया रोड स्थित फर्नीचर वर्ल्ड शोरूम में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्रभात खबर द्वारा एसएमएस के माध्यम से डेली ड्रा के तहत उपहार दिये जा रहे हैं. धनतेरस व दीपावली को लेकर फर्नीचर की मांग बढ़ चुकी है़ ऐसे में फर्नीचर वर्ल्ड शोरूम में खरीदारी करनेवाले ग्राहकों को अतिरिक्त लाभ मिल रहा है. अांबेडकर नगर के मनोज पासवान व सुनीता प्रभाकर व न्यू एरिया निवासी मीना देवी ने कहा कि खरीदारी तो कहीं भी की जा सकती है, परंतु इस ऑफर का लाभ केवल यहीं मिल रहा है. शॉपिंग फेस्टिवल ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. संचालक डब्लू कुमार व राकेश कुमार ने बताया कि शॉपिंग फेस्टिवल को लेकर ग्राहकों का धनतेरस से पहले ही बुकिंग तेज हो गया है. उन्होंने बताया कि बिड़ला ग्रुप के जुआरी ब्रांड के फर्नीचर, संगम कंपनी का अलमारी, एलजी के सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के अलावा सोफा, दीवान, डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, करलॉन का मैटरेस गद्दा, ट्राइसाइकिल व सभी रेंज के कुरसी उपलब्ध है.