नाराज छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा

नाराज छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा मामला मध्य विद्यालय ओहारी कारोह. परिभ्रमण पर नहीं ले जाने से नाराज मध्य विद्यालय ओहारी के छात्रों नें बुधवार को जम कर हंगामा किया. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को न सिर्फ भला-बुरा कहा, बल्कि क्लास रूम में भी तोड़ फोड़ किया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विद्यालय से मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:45 PM

नाराज छात्रों ने स्कूल में किया हंगामा मामला मध्य विद्यालय ओहारी कारोह. परिभ्रमण पर नहीं ले जाने से नाराज मध्य विद्यालय ओहारी के छात्रों नें बुधवार को जम कर हंगामा किया. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को न सिर्फ भला-बुरा कहा, बल्कि क्लास रूम में भी तोड़ फोड़ किया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को विद्यालय से मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण पर बच्चे गये थे. इसमें आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को भी ले जाना था. परंतु, बस पर जब आठवीं के छात्र सवार हुए, तो उन्हें उतार दिया गया. इसके कारण काफी आक्रोशित हो गये. बुधवार की सुबह जब विद्यालय खुला तो आठवीं के छात्रों ने विद्यालय में जम कर हंगामा किया. इतना ही नहीं अपने वर्ग कक्ष की कुरसियों को भी तोड़ दिया़ गांव के लोगों के बीच-बचाव के कारण मामला शांत हुआ. इतना ही नहीं छात्रों का आरोप था कि यहां नियमित रूप से मध्याह्न भोजन भी नहीं मिलता है और मिलता भी है, तो उनमें गुणवत्ता का घोर अभाव रहता है.

Next Article

Exit mobile version