बरकारार है दीये का जादू

– दीपावली की शान हैं मिट्टी के दीये – इलेक्ट्रोनिक्स आयटम्स की चकाचौंध के बावजूद कम नहीं हुई मांग – बड़े दीये 50 व छोटे दीयों के सेट बिक रहे 40 रुपये सैकड़ा नवादा : दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. इलेक्ट्रिक बल्बों व मोमबत्ती के आकर्षक रेंज के बावजूद मिट्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 2:12 AM

– दीपावली की शान हैं मिट्टी के दीये

– इलेक्ट्रोनिक्स आयटम्स की चकाचौंध के बावजूद कम नहीं हुई मांग

– बड़े दीये 50 छोटे दीयों के सेट बिक रहे 40 रुपये सैकड़ा

नवादा : दीपावली को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. इलेक्ट्रिक बल्बों मोमबत्ती के आकर्षक रेंज के बावजूद मिट्टी के दीयों की डिमांड बनी हुई है. बड़े छोटे आकार के मिट्टी के दीयों के साथ ही बाहर से आये आकर्षक डिजाइन के दिये भी बाजार में बिक रहे हैं. कुम्हारों द्वारा बनाये गये दीये मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार, सब्जी बाजार आदि में सड़कों के किनारे बेचे जा रहे हैं.

एक माह पहले से तैयारी

विक्रेता राज कुमार पंडित ने कहा कि एक माह पहले से ही दीया बनाने का काम शुरू कर दिया जाता है. परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता इसमें होती है. बड़ा दीया 50 रुपये सैकड़ा हाथ से बनाये छोटे दीये 40 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. डिजाइन वाले दीयों की कीमत अलगअलग है. दीया के साथ ही घरौंदा की पूजा करने के लिए मिट्टी के खिलौने वाले बरतनों का सेट भी खूब बिक रहा है. परंपरा के अनुसार, मिट्टी के बरतनों में चूल्हा, थाली, तसला, डब्बू अन्य सामग्री रखे हुए हैं. इन सबके साथ दियाबरनी का अपना ही महत्व है. मिट्टी का खिलौना 25 रुपये सेट बिक रहा है.

Next Article

Exit mobile version