शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला पहुंचा जनता दरबार

शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला पहुंचा जनता दरबार फोटो-6नवादा कार्यालय. गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा निवासी एक विकलांग युवती ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में डीएसपी से मिल कर अपनी व्यथा रखी. युवती ने घटना के आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. युवती ने बताया कि शादी का झांसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:33 PM

शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला पहुंचा जनता दरबार फोटो-6नवादा कार्यालय. गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा निवासी एक विकलांग युवती ने गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में डीएसपी से मिल कर अपनी व्यथा रखी. युवती ने घटना के आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर आरोपित लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. गर्भवती होने पर शादी से मुकर गया. साथ ही मामले को उजागर करने पर जान से मारने की धमकी दी है. डीएसपी हेडक्वार्टर अरुण कुमार दास ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि वह गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में अाये फरियादियों की शिकायते सुन कर निदान निकाल रहे थे. कादिरगंज थाना क्षेत्र के खरगु बिगहा निवासी द्वारिका पंडित ने ओहारी पंचायत के मुखिया अवधेश महतो व उनके गुर्गों से प्राण रक्षा की गुहार लगायी. कौआकोल के रूस्तमपुर निवासी रामायण सिंह ने अारोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस से अपील की. रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली निवासी शंकर कुमार ने थाना कांड संख्या 250/15 के आरोपितों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. पत्र में बताया है कि हत्या के आरोपित द्वारा जान मारने की लगातार धमकी दी जा रही है. वारिसलीगंज के सिमरीडीह निवासी प्रमोद झा ने अपनी रैयती भूमि पर दबंगों द्वारा बल पूर्वक कब्जा कर मकान बनाये जाने की शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version