11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर नगर में झूलती बिजली तारों से हो रही परेशानी

आंबेडकर नगर में झूलती बिजली तारों से हो रही परेशानी विभागीय नजरअंदाज बन सकता है दुर्घटना का कारणफोटो-12,13नवादा, कार्यालयशहर के आंबेडकर मुहल्लों में विगत कई महीनों से झूलती बिजली की तार खतरे का सबब बना हुआ है. किसी भी घटना की आशंका से स्थानीय मुहल्लेवासी सशंकित है. किसी भी घटना के लिए सीधे तौर पर […]

आंबेडकर नगर में झूलती बिजली तारों से हो रही परेशानी विभागीय नजरअंदाज बन सकता है दुर्घटना का कारणफोटो-12,13नवादा, कार्यालयशहर के आंबेडकर मुहल्लों में विगत कई महीनों से झूलती बिजली की तार खतरे का सबब बना हुआ है. किसी भी घटना की आशंका से स्थानीय मुहल्लेवासी सशंकित है. किसी भी घटना के लिए सीधे तौर पर विभागीय अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया जा सकता है. विद्युत ग्रिड से वारिसलीगंज और नवादा शहर की ओर गई 33 हजार वोल्ट की विद्युत तार जमीन से 10 फीट ऊपर झूल रही है. लचीले तार के कारण बिजली पोल भी काफी हद तक झुक गया है जो कभी भी घटना का सबब बन सकता है. बिजली पोल के तार झुकने के कारण कई मकानों के समीप आ गया है. हालत यह है कि छत पर चढ़ने वाले लोग तार की खौफ से छत पर नहीं जा रहे है. मुहल्ले के बगल में हो रहे धान की खेती में भी बिजली के झूलते तार परेशानी का सबब बना है. इस संबंध में आंबेडकर नगर मुहल्ले की ओर से विभाग के अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज करायी गई है. फिर भी झूलते तारों को ठीक करने की दिशा में कोई पहल नहीं होने से मुहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है. धान की खेती करने वाले पंकज कुमार टुल्लू ने बताया कि धान खेत में झूलते बिजली तारों व झुके पोल को ठीक करने की दिशा में कई बार आश्वासन भी मिला परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बरसात के दिनों में लोहे के पोल में करंट आने से 2 वर्ष पूर्व मवेशी की मौत हो चुकी है. फिर भी विभाग संवेदन शून्य बना है. दूसरी तरफ मिर्जापूर स्थित वार्ड नं. 22 में भी कई स्थानों पर बिजली के झूलते तारों से लोगों को परेशानी होती है. कई बार हवा के तेज झोखों से झूलते तार घरों के संपर्क में आता है. जिससे घटना की संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग को पत्र भेज कर घटना से बचाव के लिए झूलते विद्युत तार को ठीक करने में मांग की है. क्या कहते हैं अधिकारी- विद्युत के झूलते तारों को हटाने के लिए विभाग के गया स्थित वरीय अधिकारियों को लिखा गया है. स्थानीय स्तर पर तारों को ठीक कर पाना संभव नहीं है. जल्द हीं समस्या से निजात मिलने की संभावना है. अर्चना कुमारी, जेई पश्चिमी, विद्युत विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें