एमआरटीवी, कारपेंटर व हॉस्पिटलिटी ट्रेड बंद

समाप्त हो रही मैनुअल की वैधता ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं हो रही स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति नवादा कार्यालय : जिला परिवहन कार्यालय में विगत आठ महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में दिये जाने वाले स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति नहीं हुई है. इसके कारण उपभोक्ताओं को मैनुअल कागज पर ही वाहनों के ऑनर बुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:03 AM
समाप्त हो रही मैनुअल की वैधता
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं हो रही स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति
नवादा कार्यालय : जिला परिवहन कार्यालय में विगत आठ महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में दिये जाने वाले स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति नहीं हुई है. इसके कारण उपभोक्ताओं को मैनुअल कागज पर ही वाहनों के ऑनर बुक व ड्राइविंग लाइसेंस दिये जा रहे हैं. जिन लोगों ने छह माह पहले मैनुअल लाइसेंस प्राप्त किया है उसकी वैधता अब समाप्त होने कगार पर है.
ऐसे में जिले से बाहर वाहनों की जांच के दौरान उनको मैनुअल कागजात दिखाये जाने पर कभी-कभी इसकी वैधता पर उंगली उठती है और बिना कारण कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. वाहन चालक व जांच अधिकारियों के साथ हर समय बकझक की गुंजाइस बनी रहती है. करीब आठ माह से स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति बंद होने के बाद जिले में साढ़े चार हजार लोगों को मैनुअल ऑनर बुक उपलब्ध कराया गया है.
इस दौरान जिले में वाहनों का पंजीकरण कराने की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है. आठ महीनों में लगभग 36 सौ लोगों ने वाहन चलाने के लिए लाइसेंस बनवाया है़ इन सभी को मैनुअल कागजात पर ही लाइसेंस दिये गये हैं. इन मैनुअल कागजात वाले ऑनर बुक व लाइसेंस बुक को सुरक्षित रख पाना चालकों के लिए मुश्किल है.
पूरे प्रदेश में सप्लाई बंद
पूरे बिहार में ऑनर बुक व ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड उपलब्ध करानेवाले विदेशी कंपनी की ओर से आपूर्ति बंद किये जाने के कारण आठ महीनों से स्मार्ट कार्ड में ऑनर बुक व लाइसेंस उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है़ इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. विभाग की ओर से दिसंबर के अंत तक स्मार्ट कार्ड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने की संभावना जतायी जा रही है.
समस्या दूर करने का हो रहा प्रयास
स्मार्ट कार्ड की आपूर्ति आठ माह से बंद है. दिसंबर के अंत तक सभी जिलों में आपूर्ति किये जाने की जानकारी मिली है. मैनुअल ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता छह महीने से बढ़ा कर स्मार्ट कार्ड उपलब्ध होने तक कर दी गयी है़
ताकि, उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना नहीं पड़े. बिहार के सभी जिलों में इस तरह की समस्या बनी हुई है. दिसंबर तक दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
ब्रजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version