शिक्षा को मिल रहा बढ़ावा
ओपेन स्कूल के माध्यम से हो रही मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई नवादा (नगर) : सामान्य विद्यालय शिक्षा के अलावा ओपेन स्कूल के माध्यम से भी जिले में मैट्रिक व इंटर स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था करायी गयी है. ओपेन स्कूल के माध्यम से वैसे विद्यार्थी जो काम करते हुए मैट्रिक व इंटर स्तर तक […]
ओपेन स्कूल के माध्यम से हो रही मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई
नवादा (नगर) : सामान्य विद्यालय शिक्षा के अलावा ओपेन स्कूल के माध्यम से भी जिले में मैट्रिक व इंटर स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था करायी गयी है.
ओपेन स्कूल के माध्यम से वैसे विद्यार्थी जो काम करते हुए मैट्रिक व इंटर स्तर तक की डिग्री लेना चाहते हैं, वह ओपेन स्कूल के माध्यम से डिग्री प्राप्त कर रहे हैं. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा जिले के कई स्कूलों में सेंटर बना कर मैट्रिक व इंटर स्तर तक की परीक्षा आयोजित करती है. लगभग 15 सौ विद्यार्थियों ने ओपेन स्कूल के तहत नामांकन कराया है.
जिले के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय अकबरपुर, इंटर विद्यालय, चंडीनामा, कौआकोल, मेसकौर, नारदीगंज, सिसवां, सिरदला, नेशनल इंटर स्कूल माफी आदि में 10वीं व इंटर स्तर के ओपेन स्कूल सेंटर बनाये गये हैं. इसके अलावा आरकेबी कॉलेज डुमरावां, नारदीगंज कॉलेज नारदीगंज, इंटर विद्यालय तुंगी आदि में भी ओपेन स्कूल के माध्यम से 10वीं व इंटर की पढ़ाई की व्यवस्था उपलब्ध है. दिसंबर में ओपेन स्कूल की दूसरी परीक्षा आयोजित होगी.
इसके पहले 24 से 28 नवंबर के बीच सभी केंद्रों पर प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी. ओपेन स्कूल की परीक्षा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होगी. इसके लिए जिले में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, राजकीय कन्या इंटर विद्यालय व गांधी इंटर विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.