जोड़ें … हत्या में स्थानीय अपराधियों पर भी शक

जोड़ें … हत्या में स्थानीय अपराधियों पर भी शक चुनावी रंजिश भी हो सकती है हत्या का कारण फोटो भीप्रतिनिधि, कौआकोल गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के तेलियागढ़ी निवासी व लोजपा के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसीम की हुई हत्या के बाद शक सी सूई स्थानीय अपराधियों के तरफ भी जा रही है. राजनीति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

जोड़ें … हत्या में स्थानीय अपराधियों पर भी शक चुनावी रंजिश भी हो सकती है हत्या का कारण फोटो भीप्रतिनिधि, कौआकोल गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के तेलियागढ़ी निवासी व लोजपा के जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद आसीम की हुई हत्या के बाद शक सी सूई स्थानीय अपराधियों के तरफ भी जा रही है. राजनीति में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के कारण चुनावी रंजिश से भी हत्या होने कारणों से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, सही कारण तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. हत्या के वक्त चश्मदीद गवाह रहे मोहम्मद आसीम के चचेरे भाई मोहम्मद शमीम व मोहम्मद सेराज के अनुसार चार की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने मोहम्मद आसीम सहित उनलोगों को भी हथियार का भय दिखा कर घर से अगवा कर ताराकोल डैम जाने के रास्ते जंगल की ओर ले गये. जहां अपराधियों ने मोहम्मद आसीम का दोनों हाथ बांध दिया व उनसे पंचायत में किये जा रहे पीसीसी निर्माण के संबंध में पूछताछ करने के बाद कुछ दूर और आगे ले जाकर गोली मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, गोली मारने के बाद अपराधियों में से एक ने घटना पर अफसोस भी जताया. उन्हें बचाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना के बाद अपराधी सीधे जंगल की ओर रवाना हो गये. पर, वहां उनके द्वारा दो परचे भी छोड़ दिये गये हैं, जो लोगों को भ्रम में डाल दिया है. वहां, मौजूद प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सभी अपराधी सादे लिबास व हथियार से लैस थे. सरल व मिलनसार स्वभाव वाले मोहम्मद आसीम की निर्मम हत्या कर नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना किसी भी शख्स को विश्वास नहीं हो पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version