महिला को जान मारने की धमकी
महिला को जान मारने की धमकी रजौली. चितरकोली निवासी उषा देवी ने रजौली थाना में आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी. थाने को दिये आवेदन में उषा देवी ने बताया कि गांव के ही जितेंद्र कुमार व पप्पू यादव आदि मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग करता है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने […]
महिला को जान मारने की धमकी रजौली. चितरकोली निवासी उषा देवी ने रजौली थाना में आवेदन देकर रक्षा की गुहार लगायी. थाने को दिये आवेदन में उषा देवी ने बताया कि गांव के ही जितेंद्र कुमार व पप्पू यादव आदि मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग करता है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया है. एसआइ सुधाकर कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.