नाबालिग चोर को किया पुलिस के हवाले

नाबालिग चोर को किया पुलिस के हवाले रजौली. पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास कटिहार के कोढ़ा के रहनेवाले दो नाबालिग चोर महेश यादव का बेटा 16 वर्षीय पिंटू कुमार व 14 वर्षीय रोहण कुमार को रुपये छीन कर भागने के दौरान पकड़ लिया गया़ गौरतलब है कि नरहट थाने के पांडेय डीह निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

नाबालिग चोर को किया पुलिस के हवाले रजौली. पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के पास कटिहार के कोढ़ा के रहनेवाले दो नाबालिग चोर महेश यादव का बेटा 16 वर्षीय पिंटू कुमार व 14 वर्षीय रोहण कुमार को रुपये छीन कर भागने के दौरान पकड़ लिया गया़ गौरतलब है कि नरहट थाने के पांडेय डीह निवासी शंभू चौधरी की पत्नी चुन्नी देवी पंजाब नेशनल बैंक से 30 हजार रुपये निकाल कर जा रही थी. इसी क्रम में पीछे से दोनों युवकों ने रुपये रखा पॉलीथिन महिला से छीन कर भागने लगे. इसे लोगों ने देखा तो खदेड़ कर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवकों ने बताया कि नवादा स्टेशन पर रहकर हमलोग चोरी-छिनतई का काम करते हैं. यही पेशा हमलोगों का है. हमलोग 10 की संख्या में नवादा स्टेशन पर रहते हैं. यह विशेषकर महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version